Wimbledon:जोकोविच ने विंबलडन में लगातार 32वां मैच जीता, गैरवरीय युबैंक्स ने सितसिपास को हराकर किया उलटफेर – Novak Djokovic Wins 32nd Consecutive Match At Wimbledon Christopher Eubanks Upsets Stefanos Tsitsipas
नोवाक जोकोविच, क्रिस्टोफर युबैंक्स
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन ओपन के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जोकोविच ने इस टूर्नामेंट में लगातार 32वीं जीत हासिल करते हुए पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज को हरा दिया। 36 साल के इस गत विजेता ने हुरकाज को चार सेटों तक चले मुकाबलों में हराया। उन्होंने 7-6(6) 7-6(6) 5-7 6-4 से मैच को जीता। क्वार्टरफाइनल में 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच का सामना सातवीं वरीय रूस के आंद्रे रूबलेव से होगा।
एक तरफ जोकोविच तो जीत गए, लेकिन दूसरी ओर पांचवीं वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें गैरवरीय अमेरिका के क्रिस्टोफर युबैंक्स ने उलटफेर का शिकार बनाया। युबैंक्स ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में खेल रहे हैं। उन्होंने पहली बार ही किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। युबैंक्स ने सितसिपास को 3-6, 7-6(4), 3-6, 6-4, 6-4 से हरा दिया। सितसिपास ऐसे पहले शीर्ष-5 रैंक के खिलाड़ी हैं जिन्हें युबैंक्स ने हराया है।