Top News

Weather News:अगले 24 घंटे में इन 23 राज्यों में होगी तेज बरसात, वैज्ञानिक बता रहे ये वजह – Weather News: Heavy Rain In These 23 States In Next 24 Hours

Weather News: heavy rain in these 23 states in next 24 hours

बारिश
– फोटो : Amar Ujala (File Photo)

विस्तार


देश के कई राज्यों में भारी बारिश मौत की वजह बन गई है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बादल कहर बनकर बरस रहे हैं। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक में मौसम की एक ही जैसी स्थिति बनी हुई है। लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार जताए हैं। जबकि मंगलवार को देश के 23 राज्यों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है।  

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अभी दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान ऊपर बने हुए निम्न के केंद्र से, कोटा, सतना, डॉल्टनगंज, बांकुरा और फिर पूर्व की ओर मणिपुर की ओर जा रही है। जबकि औसत समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है।

अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश और तटीय, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब के पूर्वी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है। इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button