Maharashtra:शिवसेना पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर इस दिन होगी Sc में सुनवाई, जानें अबतक क्या-कुछ हुआ – Supreme Court Says It Will List For Hearing On July 31 A Plea Of Uddhav Thackeray-led Faction
एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शिवसेना पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर दो बड़े नेताओं के बीच खींचतान जारी है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। शीर्ष न्यायालय शिवसेना पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट की याचिका पर 31 जुलाई को सुनवाई करेगा।
यह है मामला
दरअसल, चुनाव आयोग ने 17 फरवरी को उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका देते हुए शिवसेना का नाम और सिंबल शिंदे गुट को दे दिया था। केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने आदेश दिया था कि शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘धनुष और बाण’ एकनाथ शिंदे गुट के पास रहेगा। इसी फैसले को चुनौती देने के लिए उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आखिरकार, सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट को इस मामले में सुनवाई के लिए तारीख दे दी है।
अब तक क्या-कुछ हुआ
- पिछले साल एकनाथ शिंदे की बगावत और उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद से ही शिवसेना के दोनों गुटों के बीच पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर लड़ाई शुरू हो गई थी। हालांकि, अभी जीत शिंदे गुट के पाले में है। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने इस साल फरवरी में एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी और उसे धनुष-बाण चुनाव चिह्न आवंटित करने का आदेश दिया था।