Karnataka:’हमारा पुलिस विभाग सक्षम,’ जैन मुनि हत्या मामले में Cbi जांच की मांग पर बोले राज्य गृहमंत्री – ‘our Police Department Is Capable,’ Said G Parmeshwara On The Demand For Cbi Probe In Jain Muni Murder Case
Jain Monk Murder Case
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य श्री कामकुमारा नंदी महाराज की हत्या के बाद राज्य में सनसनी फैल गई। भाजपा ने हत्या के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। केवल राज्य में ही नहीं पूरे देश में अब जैन मुनि की हत्या की निंदा हो रही है, जिसपर राज्य के गृहमंत्री ने अपनी प्रतिकिया दी है।
कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने जैन मुनि की हत्या पर बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, ‘कानूनी कार्रवाई एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसमें भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। इस घटना के बाद शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई थी। हुबली में जैन मुनि अनशन पर बैठे हैं। मैंने उनसे कल बात भी की थी।’
सीबीआई जांच की मांग पर जी परमेश्वर ने आश्वासन भी दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमारा पुलिस विभाग सक्षम है, सीबीआई को यह मामाला सौंपने की जरूरत नहीं है। हमारे विभाग की जांच पूरी होने के बाद सच सामने आ जाएगा। फिलहाल किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस बिना किसी दबाव के निष्पक्षता से काम कर रही है।’