West Bengal Panchayat Election Live:696 बूथों पर दोबारा मतदान जारी, हर बूथ पर तैनात हैं केद्रीय बलों के जवान – West Bengal Panchayat Election Repolling Many Booths Sec Orders After Poll Day Violence Tmc Bjp News Updates
11:25 AM, 10-Jul-2023
कांग्रेस पुनर्मतदान के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की मांग की
वहीं, पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बीएसएफ महानिरीक्षक (पूर्वी कमान) एससी बुडाकोटी को पत्र लिखकर पुनर्मतदान के दौरान हिंसा की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की है। चौधरी ने कहा कि पंचायतों के लिए मतदान के दौरान कम से कम 19 लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों और उसके आसपास केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी यह सुनिश्चित करेगी कि मतदाता निर्भय होकर वोट डालें।
11:24 AM, 10-Jul-2023
सात बजे से शुरू हुआ मतदान
पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और शाम पांच बजे तक चलेगा। इस दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। प्रत्येक बूथ पर राज्य पुलिस के अलावा चार केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए हैं।
11:23 AM, 10-Jul-2023
शनिवार को मतदान के दौरान हुई थी 19 लोगों की मौत
गौरतलब है कि शनिवार को हुए मतदान के दौरान पूरे राज्य में हुई हिंसा में 19 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस सहित कई अन्य दलों ने राज्य सरकार की आलोचना की थी। भाजपा ने करीब दस हजार बूथों पर दोबारा से मतदान कराने की मांग की थी।
11:23 AM, 10-Jul-2023
इन जिलों में हो रहा दोबारा मतदान
इनमें मुर्शिदाबाद जिले में सबसे ज्यादा 175 बूथों पर दोबारा मतदान होगा। इसके बाद मालदा में 112, नदिया में 89, कूचबिहार में 54, उत्तर 24 परगना में 46, उत्तर दिनाजपुर में 42, दक्षिण 24 परगना में 36, पूर्व मिदनापुर में 31, हुगली में 29 और बीरभूम जिले में 14 बूथ शामिल हैं।
11:16 AM, 10-Jul-2023
696 बूथों पर आज हो रहा पुनर्मतदान
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद समेत 19 जिलों में 696 बूथों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया था। चुनाव आयोग को वोटिंग के दिन इन बूथों पर मतपेटियों को नुकसान पहुंचाने, पीठासीन अधिकारियों पर हमले और फर्जी मतदान की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद एसईसी ने मतदान को रद्द कर दिया था।
11:12 AM, 10-Jul-2023
West Bengal Panchayat Election Live: 696 बूथों पर दोबारा मतदान जारी, हर बूथ पर तैनात हैं केद्रीय बलों के जवान
पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच शनिवार को पंचायत चुनाव में 73 हजार से अधिक सीटों पर मतदान हुआ था। मतदान के दौरान पूरे राज्य में जमकर हिंसा हुई थी। साथ ही जहां कई बूथों पर मतपेटियों को जला दिया गया था, वहीं कई जगह उनमें पानी डाल दिया गया था। ऐसे ही मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। इन केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंजताम किए गए हैं।