Abhishek Bachchan:अभिषेक बच्चन-सैयामी की ‘घूमर’ का मेलबर्न में होगा प्रीमियर, शबाना आजमी रहेंगी उपस्थित – Abhishek Bachchan Saiyami Kher R Balki Film Ghoomer To Premiere At Indian Film Festival Of Melbourne
अभिषेक बच्चन-सैयामी खेर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मेलबर्न को स्पोर्ट्स का मक्का कहा जाता है। इस शहर में जल्द ही एक भारतीय फिल्म का प्रीमियर होने वाला है। जी हां, अभिषेक बच्चन अभिनीत आर बाल्की की फिल्म ‘घूमर’ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर के लिए जा रही है। यह फेस्टिवल 11 अगस्त से शुरू होगा। अभिषेक बच्चन के अलावा इस फिल्म में सैयामी खेर, शबाना आजमी और अंगद बेदी जैसे सितारे भी हैं। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।
कोच की भूमिका में नजर आएंगे अभिषेक
फिल्म ‘घूमर’ में अभिनेत्री सैयामी खेर ने पैरा स्पोर्ट्स प्लेयर का किरदार निभाया है, जो बाएं हाथ की गेंदबाज हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन उनके कोच की भूमिका में दिखेंगे। बता दें के सैयामी खुद एक स्टेट लेवल क्रिकेट खिलाड़ी रही हैं। उन्हें वुमंस क्रिकेट की नेशनल टीम में चयन के लिए भी बुलाया गया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने क्रिकेट छोड़ अभिनय की दुनिया में आना चुना।
सैयामी खेर ने साझा की खुशी
अब अपनी इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को लेकर सैयामी का कहना है कि स्क्रीन पर खेलना हमेशा मेरे लिए एक सपना रहा। जब से वह एक्टिंग की दुनिया में आईं, तभी से इसकी इच्छा रही है। एक्ट्रेस का कहना है कि मेलबर्न में फिल्म के प्रीमियर को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। सैयामी ने बताया कि मेलबर्न दिवंगत क्रिकेटर शेन वार्न का होमटाउन भी है, जो कि हमेशा उनके पसंदीदा खिलाड़ी रहे, इसलिए भी वह इस शहर में फिल्म के प्रीमियर पर खुश हैं।
शबाना आजमी होंगी उपस्थित
इस प्रीमियर पर शबाना आजमी भी उपस्थित होंगी। फिल्म में वह सैयामी की दादी के रोल में नजर आएंगी, जो क्रिकेट के प्रति क्रेजी हैं। एक बातचीत के दौरान आर बाल्की ने कहा था कि यह फिल्म स्पोर्ट्स के लिए एक ट्रिब्यूट है। हालांकि, यह फिल्म भारत में कब रिलीज होगी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।