Dri:सूरत हवाई अड्डे पर डीआरआई ने बरामद किया 48 किलो सोने का पेस्ट; तीन यात्री और एक अधिकारी गिरफ्तार – Dri Seizes 48 Kg Gold Paste Worth Approx Rs 25 Crore At Surat Airport In Gujarat 4 Held News Update In Hindi
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
गुजरात के सूरत में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां डीआरआई के अधिकारियों ने सोने की तस्करी करने वाले तीन यात्रियों और एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 48.2 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 25 करोड़ रुपये है। निदेशालय ने इस कार्रवाई को लेकर एक विज्ञप्ति भी जारी किया है।
इसमें डीआरआई ने कहा कि उसने चार लोगों को गिरफ्तार कर एक तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। निदेशालय ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने सात जुलाई को सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें बताया गया है कि निदेशालय को सूचना मिली थी कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX172 से शारजाह से आने वाले तीन यात्री सोने की तस्करी करने वाले हैं। हवाई अड्डे पर जब उन्हें रोका गया और डीआरआई ने उनके सामान की जांच की तो अधिकारियों को पांच ब्लैक बेल्ट में छिपाए गए 20 सफेद रंग के पैकेटों में पेस्ट के रूप में 43.5 किलोग्राम सोना मिला। बाद में जब तस्करों से सघन पूछताछ की गई तो उनसे मिली जानकारी के आधार पर आव्रजन जांच चौकी के निकट पुरुषों के शौचालय से पेस्ट के रूप में 4.67 किलोग्राम सोना और बरामद हुआ।
डीआरआई ने बयान में यह भी बताया कि सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात अधिकारियों की मदद से सोने को भारत में तस्करी के लिए शौचालय में छुपाया गया था। अधिकारियों द्वारा स्क्रीनिंग और जांच से बचने के लिए आव्रजन जांच चौकी से पहले स्थित एक शौचालय में सोने का आदान-प्रदान करने की योजना बनाई गई थी।