Wimbledon:विश्व नंबर-1 स्वियातेक दूसरी बार विंबलडन के प्री क्वार्टर फाइनल में, जोकोविच ने वावरिंका को हराया – Wimbledon World Number One Swiatek In Pre-quarterfinals For Second Time Novak Djokovic Defeated Wawrinka
इगा स्वियातेक और नोवाक जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दुनिया की नंबर एक पोलैंड की इगा स्वियातेक ने करियर में दूसरी बार विंबलडन टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। तीसरे दौर के मुकाबले में उन्होंने 30वीं वरीयता की पेत्रा मार्टिक को 6-2, 7-5 से पराजित किया। पुरुष वर्ग में गत विजेता और सात बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने तीसरे दौर के मैच में तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को 6-3, 6-1, 7-6 से हराया। 23 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच का वावरिंका के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 21-6 हो गया है। अब उनकी टक्कर पोलैंड के हुबर्ट हरकेज से होगी जिन्होंने 14वीं वरीयता के लोरेंजो मुसेटी को 7-6, 6-4, 6-4 से हराया।
इगा की टक्कर बेनसिस से
चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन की टक्कर अब 14वीं वरीयता की बेलिंडा बेनसिस से होगी और इस मैच में जीत के साथ वह पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी। मैच में दो जूनियर विंबलडन चैंपियन आमने-सामने होंगी। बेनसिस ने 2013 और स्वियातेक ने 2018 में जूनियर खिताब जीता था। ग्रासकोर्ट पर दोनों की पहली भिड़ंत होगी। बेनसिस ने मगदा लिनेटे को तीसरे दौर में 6-3, 6-1 से हराया।
पिछली बार स्वियातेक तीसरे दौर में पराजित हो गईं थी। स्वियातेक का कहना है कि पिछले साल उन पर अपेक्षाओं का बड़ा दबाव था। वह 35 मैचों से लगातार जीतती आ रहीं थी। महिला वर्ग में शीर्ष तीन स्वियातेक, आर्यना सबालेंका और एलेना रिबाकिना तीसरे दौर तक पहुंच चुकी हैं। इस बीच 25वीं वरीयता की अमेरिकी मेडिसन कीज ने विक्टोरिजा गोलूबिच को दूसरे दौर में 2-6, 7-5, 6-2 से हरा दिया। पांचवीं वरीयता की फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया 32वीं वरीयता की मैरी बाउजकोवा के हाथों 7-6, 4-6, 7-5 से हार गईं। ट्यूनीशिया की ओंस जैबुर को चीन की बाई झोअजुआन को दूसरे दौर में 6-1, 6-1 से हराने में सिर्फ 45 मिनट लगे।
बेकहम की बड़ी फैन हैं ओंस
ओंस जैबुर को दूसरे दौर का मुकाबला जीतने से ज्यादा खुशी तो दो दिन पहले इंग्लैंड के स्टार फुटबालर डेविड बेकहम से मुलाकात करने पर हुई है। खुद एक फुटबालर रह चुकीं ओस ने कहा, वह अद्भुत हैं। मैं तो उनसे मिलने के लिए बेताब थी। हमने फुटबाल पर चर्चा की। उनकी बेटी के बारे में पूछा और कुछ बातें टेनिस के बारे में हुईं।
38 अंकों तक चला सबसे लंबा टाईब्रेकर
यूक्रेन की लेसिया सुरेंको और रोमानिया की एना बोगडान के बीच 38 अंकों तक टाइब्रेकर न केवल विंबलडन बल्कि चारों ग्रैंडस्लैम में महिला एकल का सबसे लंबा टाईब्रेकर रहा जो 40 मिनट चला। फाइनल सेट में यह टाईब्रेकर सुरेंको ने 20-18 से जीता। दोनों खिलाड़ी बुरी तरह थकी नजर आ रही थी। सुरेंको ने पांच मैच प्वाइंट बचाए। पिछला रिकॉर्ड 36 अंकों का था जो ब्रिटेन की जोहाना कोंटा और चेक गणराज्य की डेनिसा अलरटोवा के बीच 2015 फ्रेंच ओपन में खेला गया था। सुरेंकाे ने तीन घंटे और 40 मिनट में 6-3, 4-6, 7-6 से जीता। अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ ने भी सोशल मीडिया पर सबसे लंबे टाइब्रेकर की घोषणा की है।