Entertainment

Arshad Warsi:जब जितेंद्र की इस सलाह ने बदली अरशद वारसी की जिंदगी, पटरी पर लौट आया था अभिनेता का कमजोर करियर – Arshad Warsi Recalls Jeetendra Gave Him Advice About His Hit Career And Said To Him Choose Good Scripted Film


बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘असुर 2’ में अपनी दमदार अदाकारी के दम पर खूब सुर्खियां बटोरीं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता कई फिट फिल्में दे चुके हैं। अरशद ने एक अभिनेता के रूप में अपनी योग्यता साबित की और ‘मुन्ना भाई’, ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों के साथ फैंस के बीच एक लोकप्रिय चेहरा बन गए। अब हालिया साक्षात्कार में अरशद ने उस समय को याद किया, जब अनुभवी अभिनेता जितेंद्र ने उन्हें एक सलाह दी थी, जिससे उन्हें अपने संघर्ष के दिनों में मजबूत बने रहने में मदद मिली।



हाल ही में दिए इंटरव्यू में अरशद ने कहा कि ‘मुन्ना भाई’ फिल्म बनने से पहले उनके पास तीन से चार साल तक काम नहीं था। उस समय उन्होंने जो देखा, उसे याद किया। अरशद ने कहा कि जब उनकी ‘तेरे मेरे सपने’ रिलीज हुई थी तो हर कोई उन्हें देखकर कहता था, ‘ये लोग बहुत अच्छे हैं। वह कॉमेडी में बहुत अच्छे हैं। अच्छा डांस करते हैं। एक्शन भी करते हैं।’ उस समय जब अरशद किसी पार्टी में एंट्री करते थे तो सभी लोग उनके आसपास होते थे। जब उनकी फिल्में खत्म होने लगीं तो उन्होंने लोगों को यह सोचकर उनसे दूर भागते देखा कि शायद वह उनसे काम मांग लेंगे। अरशद ने कहा कि उन्होंने कभी किसी से काम नहीं मांगा।

Mrunal Thakur: ‘सीता रामम’ के बाद मृणाल ने बढ़ा दी अपनी फीस? जानें क्या है पूरा मामला





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button