Entertainment

Huma Qureshi:बढ़े वजन को लेकर बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं हुमा, बोलीं- लोग देते थे सर्जरी कराने की सलाह – Tarla Actress Huma Qureshi Recalls Going Through Dark Phase Due To Body Shaming People Advice To Loose Weight


अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘तरला’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं। हुमा ने अपनी जिंदगी के पुराने दर्द भरे पन्नों को पलटते हुए याद किया कि जब वह अभिनेत्री बनीं तो उन्होंने अपने बारे में कई अजीब बातें पढ़ीं और सुनीं।




उन्होंने कहा कि निजी जिंदगी में उन्हें इस बात से कभी कोई दिक्कत नहीं रही कि वह कैसी दिखती हैं, लेकिन जब वह एक्ट्रेस बनीं तो लोगों ने उनसे कहा कि वजन कम करें या लिपोसक्शन सर्जरी करा लें। उन्होंने बताया कि एक पत्रकार ने उनसे कहा था कि उन्हें एक खास तरह से दिखने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें कैमरे के सामने रहना है। कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में पूछे जाने पर हुमा ने कहा कि यह एक व्यक्तिगत पसंद है और कल अगर वह अपनी भौहें मुंडवाने का फैसला करती हैं तो अगर उनकी भूमिका की मांग होगी तो वह ऐसा कर सकती हैं।

Mrunal Thakur: ‘सीता रामम’ के बाद मृणाल ने बढ़ा दी अपनी फीस? जानें क्या है पूरा मामला

 


उन्होंने आगे बताया कि वह अपने वजन के कारण बुरे दौर से गुजरीं, क्योंकि लोग उन्हें लगातार वजन कम करने के लिए कहते थे। उन्होंने कहा कि एक समीक्षक ने उनकी दूसरी फिल्म के बाद उनके वजन के बारे में बात की थी, जिसमें कुछ इस तरह लिखा था, ‘वह एक खूबसूरत चेहरे वाली बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं, लेकिन शायद मुख्यधारा की नायिका बनने के लिए उनका वजन पांच किलोग्राम बहुत ज्यादा है।’ हुमा ने कहा कि इस रिव्यू को पढ़ने के बाद वह रो पड़ीं और परेशान हो गईं।

Filmy Wrap: मुतंशिर की माफी पर भड़के ‘हनुमान’ और श्रीलंका में चुनी जाएगी मिसेज इंडिया, पढ़ें फिल्मी खबरें


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button