Top News

Rss:ucc पर संघ से जुड़े संगठन ने किया सुशील मोदी के सुझाव का स्वागत; कहा- आदिवासियों के रीति रिवाज समझे जाएं – Rss Body Urges Law Commission To Understand Tribals Customary Practices Before Submitting Report On Ucc

RSS body urges Law Commission to understand tribals customary practices before submitting report on UCC

समान नागरिक संहिता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में समान नागरिक संहिता को लेकर दिए गए बयान से यह मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। कई विपक्षी नेताओं ने इसका विरोध भी किया है। वहीं, अब आरएसएस से संबद्ध संगठन अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम ने समान नागरिक संहिता पर संसदीय समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी के सुझाव का स्वागत किया है।  

क्या था सुशील मोदी का सुझाव

संसदीय समिति के अध्यक्ष सुशील मोदी ने हाल ही में एक बैठक में पूर्वोत्तर सहित आदिवासियों को किसी भी संभावित यूसीसी के दायरे से बाहर रखने की वकालत की थी। हालांकि कुछ विपक्षी सदस्यों ने परामर्श शुरू करने के लिए विधि आयोग के कदम के समय पर सवाल उठाया था।

वनवासी कल्याण आश्रम ने किया स्वागत

वनवासी कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने एक बयान में कहा कि अनुसूचित जनजातियों को इस कानून से बाहर रखने में हम संसदीय समिति के प्रमुख सुशील कुमार मोदी की भूमिका का स्वागत करते हैं। 






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button