Canada Open:सिंधु चीन की फैंग जी से जीतीं, चार मैचों में पहली बार हराया; सेमीफाइनल में बनाई जगह – Canada Open Pv Sindhu Won Against China Fang Jie Defeated Her First Time In Four Matches Made It To Semifinals
पीवी सिंधु
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेन ने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जर्मन क्वालिफायर जूलियन कैराग्गी को 21-8, 17-21, 21-10 से हराया। ओलंपिक में दो पदक जीतने वालीं सिंधु ने शुक्रवार की रात को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में फैंग जी को आसानी से 21-13, 21-7 से हराया। यह इस खिलाड़ी के खिलाफ उनकी चार मुकाबलों में पहली जीत है।
सिंधु ने फैंग जी के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और 5-1 से बढ़त हासिल कर ली। उसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने बढ़त को 11-6 कर दिया। सिंधु ने कोर्ट को अच्छी तरह से कवर किया। फैंग जी ने इसके बाद वापसी की कोशिश की और स्कोर 12-16 कर दिया लेकिन सिंधु ने उन्हें आगे मौका नहीं दिया और पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। फैंग जी ने दूसरे गेम के शुरू में 5-1 से बढ़त बनाई लेकिन सिंधु ने जल्द ही वापसी की और 11-5 से आगे हो गईं। इसके बाद उन्होंने मैच जीतने में देर नहीं लगाई।
सिंधु के सामने अब यामागुची की चुनौती
सिंधु का मुकाबला अब दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की यामागुची से जबकि सेन का जापान के ही चौथी वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो से होगा। हैदराबाद की 28 वर्षीय पीवी सिंधु का जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के बीच पिछला मुकाबला पिछले साल सिंगापुर ओपन में खेला गया था जिसमें जापानी खिलाड़ी ने जीत दर्ज की थी।