Top News

Earthquake:अंडमान-निकोबार में भूकंप के तेज झटके; रिक्टर पैमाने पर  5.3 मापी गई तीव्रता – An Earthquake Of Magnitude 5 Hits Campbell Bay Andaman And Nicobar Island National Center For Seismology

An earthquake of Magnitude 5 hits Campbell Bay Andaman and Nicobar Island National Center for Seismology

हरियाणा में भूकंप
– फोटो : अमर उजाला

अंडमान-निकोबार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता  5.3 मापी गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके शाम सात बजकर 39 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र कैंपबेल बे में जमीन से 70 किलोमीटर नीचे था।

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

जानें क्या है भूंकप के केंद्र और तीव्रता का मतलब?

भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button