Entertainment
Mrunal Thakur:’सीता रामम’ के बाद मृणाल ने बढ़ा दी अपनी फीस? जानें क्या है पूरा मामला – Sita Ramam Actress Mrunal Thakur Hike Fees For Films As Per Reports
मृणाल ठाकुर
– फोटो : social media
विस्तार
मृणाल ठाकुर बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भी मशहूर चेहरा हैं। अब तक वह अपनी कई फिल्मों से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में उनके अभिनय की काफी सराहना हो रही है। इस बीच खबर है कि फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।