Top News

West Bengal:माकपा की यूथ विंग के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े; जानें पूरा मामला – West Bengal Cpim Youth Wing Police Clash In Bengals Siliguri

west bengal CPIM youth wing police clash in Bengals Siliguri

डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पश्चिम बंगाल सरकार के शाखा सचिवालय उत्तरकन्या तक मार्च के दौरान डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने गुरुवार को आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। राज्य सरकार की नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ बिना वजह पुलिस की कार्रवाई की गई है।

वहीं, कानून लागू करने वालों ने दावा किया कि माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया है। संगठन की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि रैली करने वाले शांतिपूर्ण तरीके से उत्तरकन्या की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”हम उत्तर बंगाल विकास मंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने बिना किसी उकसावे के हम पर लाठीचार्ज किया।”

राज्य सरकार की नौकरियों में नियुक्तियों में अवैधता का आरोप लगाते हुए और स्कूलों में शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों में अनियमितताओं के कई मामले सामने आने के बाद भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करते हुए डीवाईएफआई ने गुरुवार को ‘उत्तरकन्या अभियान’ का आयोजन किया।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button