Sports
Wimbledon 2023:रोमांचक हुई क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की दौड़, सिंगल्स के राउंड ऑफ-16 में भिड़ेंगे ये खिलाड़ी – Wimbledon 2023 Quarter Final Scenario Know List Of Players Participate In Round Of 16
बाएं से- अल्काराज, स्वियातेक, सबालेंका और जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विंबलडन जीतने की जंग दिलचस्प होती जा रही है। जहां टूर्नामेंट में कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिले, वहीं नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्काराज जैसे स्टार एक के बाद एक तीन मैच जीतकर राउंड ऑफ-16 में पहुंच चुके हैं। पुरुष हो या महिला सिंगल्स, अब आगे बढ़ने की दौड़ मुश्किल हो चली है। आज से राउंड ऑफ-16 राउंड की शुरुआत होगी। इस राउंड में कुछ बेहद दिलचस्प मैच भी खेले जाएंगे।