Entertainment

Vikram Mastal:मनोज मुतंशिर के माफीनामे पर ‘रामायण’ के हनुमान का प्रहार, बोले- आपने सनातन धर्म का… – Vikram Mastal On Manoj Muntashir Apology For Adipurush Said Aapne Sanatan Dharam Ka Vishva Mein Majak Udaya


ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई की पटरी से उतर चुकी है। फिल्म में इसके वीएफएक्स और सीन की खूब धज्जियां उड़ाई गईं, लेकिन सबसे ज्यादा विवाद इसके डायलॉग को लेकर हुआ। वहीं, दुनियाभर में फिल्म रिलीज के तीन सफ्ताह बाद बीते दिन इसके डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी। हालांकि, मुंतशिर के जरिए माफी मांगने में इतना समय लिए जाने पर लोग और ज्यादा नाराज हो उठे हैं। इतना ही नहीं टीवी शो ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्तल भी मुंतशिर की माफी पर कटाक्ष कर उनकी आलोचना करते देखे गए हैं। 



टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभाने वाले व्रिकम मस्तल ने मनोज मुंतशिर के माफीनामा पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। विक्रम ने मनोज के माफीनामे पर अपने विचार साझा करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि लेखक ने 600 करोड़ रुपये खर्च करके पूरी दुनिया में सनातन धर्म को बदनाम किया है।



शनिवार को मनोज मुंतशिर ने पोस्ट साझा कर लोगों से माफी मांगी। मुंतशिर ने कहा कि वह स्वीकार करते हैं कि ‘आदिपुरुष’ ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि आदिपुरुष से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त माफी मांगता हूं। प्रभु बजरंग बली हमें एकजुट रखें और हमारे पवित्र सनातन और हमारे महान राष्ट्र की सेवा करने की शक्ति प्रदान करें।’

 

Ramayana: ‘रामायण’ में आलिया भट्ट नहीं होंगी सीता? फिल्म में यह साउथ हसीना बनेगी रणबीर की धर्मपत्नी


कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने पहले तीन दिन में 340 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन शुरुआती वीकएंड के बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी कम हो गया। अब तक, इसने दुनिया भर में 450 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में प्रभास (राम), कृति सेनन (जानकी) और सैफ अली खान (रावण) की भूमिका में नजर आ रहे हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button