Dope Test:शॉटपुट एथलीट करणवीर सिंह डोप टेस्ट में विफल, एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम से बाहर – Dope Test: Shotput Athlete Karanvir Singh Fails Dope Test, Out Of Indian Team For Asian Athletics Championship
करणवीर सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शॉटपुट एथलीट करणवीर सिंह प्रतियोगिता से इतर डोप टेस्ट में विफल हो गए हैं और अगले हफ्ते बैंकाक में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से भारतीय टीम से बाहर भी हो गए हैं। राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (एनआईएस) पटियाला में ट्रेनिंग करने वाले करणवीर सिंह का नाम पहले 12 से 16 जुलाई तक होने वाली चैंपियनशिप की 54 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला ने करणवीर के डोप टेस्ट में विफल होने की पुष्टि की है। उनके डोप टेस्ट के नमूना लेने की तारीख और उनके नमूने में कौन सा प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है, इसके बारे में अभी पता नहीं चला है।
25 साल के करणवीर ने मई में हुए फेडरेशन कप में 19.05 मीटर की थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता था। जून में वह राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप में विजेता तेजिंदर पाल सिंह तूर के बाद 19.78 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।