Pm Modi:जानिए कौन है यह युवक जिसे पीएम मोदी ने गले से लगाया, जिसका गाना सुनकर किया सलाम – Pm Modi Met Venkat, Pm Modi Heard Natu Natu, Pm Modi Telangana Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : Social Media
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना के वारंगल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक युवक को अपने गले से लगा लिया। युवक ने पीएम मोदी को नाटू-नाटू गाना भी सुनाया। साथ ही युवक ने पीएम मोदी को डांस करके भी दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवक की कला देखकर काफी खुश हुए। पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक रैली भी संबोधित की। इस दौरान उन्होंने बीआरएस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अब जानिए, कौन है वह युवक, जिसे ट्वीट कर पीएम ने किया सलाम
प्रधानमंत्री मोदी ने जिस युवक से मुलाकात की उसका नाम कामिसेट्टी वेंकट है। वेकंट ऑटिज्म पीड़ित है। तेलंगाना के वारंगल में पीएम मोदी और वेंकट की मुलाकात हुई थी। बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी वेंकट ने पीएम मोदी को नाटू-नाटू गाना गाकर सुनाया और उस पर डांस भी किया, जिससे पीएम मोदी काफी प्रभावित हुए। इस वजह से पीएम मोदी ने वेंकट को अपने गले लगा लिया। वेंकट के बारे में ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा कि अभूतपूर्व, कामिसेट्टी वेंकट प्रतिभा और ऊर्जा का पावरहाउस है। वेंकट ने ऑटिज्म को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और गायन करते रहे। उन्होंने नाटू-नाटू गाना गाया और इसपर डांस भी किया। मैं उनके धैर्य को सलाम करता हूं।
रैली में कहा- अब जनता चाहती है अबकी बार भाजपा सरकार
वारंगल पहुंचे पीएम मोदी ने वारंगल शहर के मशहूर भद्रकाली मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर में उन्होंने काफी समय बिताया। पीएम मोदी ने 6,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखी। साथ ही उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीआरएस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के तार अब दिल्ली तक फैल गए हैं। तेलंगाना की जनता ने अब मन बना लिया है कि राज्य में भी अबकी बार भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि रैली में आए लोगों की भीड़ देखकर कुछ लोगों की नींद हराम हो रही होगी। बीआरएस और आप सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार दो राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार के सौदे के आरोप सामने आ रहे हैं।