Entertainment

Mika Singh:दोहा एयरपोर्ट पर मीका सिंह के साथ हुआ कुछ ऐसा, सिंगर ने Pm मोदी को किया सेल्यूट – Mika Singh Used Indian Currency On Doha Qatar Airport Singer Salutes Pm Modi Watch The Video

बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह अपने गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो साझा किया है, जिसकी वजह से सिंगर काफी चर्चा में हैं। मीका सिंह ने अपने फैंस को बताया कि कतर के दोहा एयरपोर्ट पर उन्होंने इंडियन करेंसी का इस्तेमाल किया, जिससे वह बेहद खुश हैं। साथ ही मीका ने इस काम को संभव बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की।



मीका सिंह ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह पीएम मोदी को सलाम करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मीका सिंह कहते हैं, ‘हेलो इंडिया मैं मीका सिंह…प्राउड मूमेंट की बात है कि मैं कतर के दोहा एयरपोर्ट पर हूं…यहां पर आप इंडियन करेंसी से शॉपिंग कर सकते हैं, जो भी आपको शॉपिंग करनी है, उसके लिए आप इंडियन करेंसी दे सकते हैं…मोदी जी का शुक्रिया…आपको सैल्यूट करता हूं…अब हिंदुस्तानी पैसा भी डॉलर की तरह पूरे वर्ल्ड में चलेगा…कतर में तो चल रहा है।’

इसे भी पढ़ें-  Sheezan Khan: तुनिशा के निधन के बाद शीजान ने प्यार के लिए लिखी कविता, लिखा- ‘इश्क में मरना अच्छा नहीं लगता…’


इस वीडियो को साझा करते हुए मीका ने कैप्शन में लिखा, ‘गुड मॉर्निंग…दोहा एयरपोर्ट पर Louis Vuitton स्टोर में इंडियन करेंसी के जरिए खरीदारी करते समय मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है…आप किसी भी रेस्टोरेंट में रुपये का इस्तेमाल कर सकते हैं…ये है न कमाल की बात? डॉलर की तरह हमें अपनी करेंसी का उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए नरेंद्र मोदी साब को सैल्यूट।’


दरअसल ये भारतीय नागरिकों के लिए एक और उपलब्धि के रूप में है। देश की डिजिटल भुगतान तकनीक के बाद, यूपीआई को थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में मंजूरी दी गई थी। इसी का उपयोग मिका ने दोहा हवाई अड्डे पर किया। जिसके बाद सिंगर ने वीडियो बनाकर साझा किया।


सिंगर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग भी जमकर पीएम की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘भारतीय करेंसी मजबूत हो रही है।’ एक और यूजर ने लिखा ‘और भी काफी कुछ बदला है, भाई…देश का इंफ्रास्ट्रक्चर, देश का डिफेंस, देश का हेल्थकेयर, देश का किसान, देश की महिलाएं और भी बहुत कुछ….देश की सोच ही बदल गई है।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button