Entertainment
Karan Johar:’आप गे हैं?’ आस्क मी एनीथिंग सेशन में फैन ने करण से पूछा सवाल, निर्माता ने यूं दिया जवाब – Karan Johar Replies To Are You Gay Question On Threads And Talks About His Biggest Regret In Life Read Here
करण जौहर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
फिल्म मेकर करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में डायरेक्टर एक नए ऐप थ्रेड्स की लॉन्च में शामिल हुए और इस ऐप के जरिए अपने फैंस के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने कई तरह के सवालों के जवाब दिए। फैंस ने उनसे धर्मा प्रोडक्शंस और शाहरुख खान के बीच संभावित सहयोग के बारे में सवाल किया, तो कुछ ने करण से पूछा कि निर्देशक के रूप में उन्हें किस बूात का सबसे ज्यादा अफसोस है।