Wimbledon:’फेडरर मुझसे बेहतर नहीं, मैंने उनसे ज्यादा ग्रैंड-स्लैम जीते’, सेरेना विलियम्स ने क्यों कहा था ऐसा? – Roger Federer Not Better Than Me, I Have 23 Slams, He Got 20: Frances Tiafoe Reveal Serena Williams Epic Story
सेरेना विलियम्स और रोजर फेडरर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स टेनिस जगत के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक हैं। साल 2000 के बाद से इन दोनों का इस खेल में एकतरफा प्रभाव रहा। स्विटजरलैंड के फेडरर ने मेंस सिंगल्स तो अमेरिका की सेरेना ने विमेंस सिंगल्स में ग्रैंड-स्लेम समेत कई कई खिताब जीते और अपने करियर को दिग्गज के तौर पर खत्म किया।
दोनों ने 40 की उम्र का पड़ाव पार करने के बाद 2022 में प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया था। दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं, लेकिन एग्जीबीशन मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ भी खेल चुके हैं। साल 2019 में इसी तरह के टूर्नामेंट होपमैन कप में दोनों मिक्स्ड डबल्स में आमने-सामने आए थे। पर्थ में हुआ यह मैच कई मायनों में दिलचस्प रहा था और अमेरिका के स्टार टेनिस प्लेयर फ्रांसेस टियाफो ने उस मैच की एक मजेदार घटना के बारे में बताया है।