Entertainment

Aaliya Siddiqui:नवाजुद्दीन के जरिए कई अफेयर की चर्चाओं से खफा आलिया सिद्दीकी, बोलीं- नेक पिता बनने की जरूरत – Aaliya Siddiqui Slams Nawazuddin For Discussing His Multiple Affairs In His Memoir An Ordinary Life


नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का हिस्सा बनने के बाद से और ज्यादा सुर्खियों में हैं। इसी बीच आलिया, नवाजुद्दीन के संस्मरण ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ पर टिप्पणी कर लाइमलाइट में हैं। इस संस्मरण में नवाजुद्दीन ने अपने कई प्रेम संबधों के बारे में चर्चा की है। इसी को देखकर आलिया का गुस्सा फूट पड़ा है। आलिया ने इसके लिए नवाज की आलोचना की है। साथ ही इससे बेटी के दिमाग पर गलत प्रभाव पड़ने की बात कहती नजर आई हैं। 



आलिया सिद्दीकी ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि नवाजुद्दीन ने ये सब बातें करके सही काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि कई प्रसिद्ध सफल पुरुषों का महिलाओं के साथ प्रेम संबंध होता है, लेकिन वे इसे अपने तक ही सीमित रखते हैं। आलिया ने कहा कि उनकी बेटी शोरा अब किशोरी हैं, और उनके पिता के बारे में ऐसी कहानियां उनके युवा दिमाग पर असर डाल सकती हैं।


आलिया सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें और अधिक जिम्मेदार पिता होना चाहिए था। स्टार पत्नी ने सुनीता राजवार के बारे में भी बात की, जो पहले एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थीं। आलिया ने कहा कि उनकी निजी जिंदगी के ब्यौरे से सुनीता को काफी नुकसान हुआ। बाद में सुनीता ने कहा था कि उन्होंने उन्हें इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि वह एक स्ट्रगलर थे, बल्कि उन्होंने उनकी घटिया सोच के कारण उन्हें छोड़ा था। आलिया ने कहा कि शायद सुनीता को पता चल गया था कि नवाज उनके साथ अपने रिश्ते की चर्चा चारों ओर कर रहे हैं। 

Salman Khan: अगले महीने से शुरू होगी ‘प्रेम की शादी’ की शूटिंग, फिर जमेगी सूरज बड़जात्या संग भाईजान की जोड़ी



आलिया सिद्दीकी की बात करें तो वह हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आई थीं। शो में पहुंचकर आलिया ने कहा था कि वह अपनी स्टार वाइफ वाली इमेज को बदलकर खुद की अलग पहचान बनाना चाहती हैं। हालांकि, शो में आलिया का सफर बेहद कम समय में खत्म हो गया। शो से बाहर निकलने के बाद आलिया ने कई इंटरव्यू दिए और बाकी कंटेस्टेंट्स पर जमकर निशाना साधती नजर आईं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button