Entertainment
Shahid Kapoor:’मैं अपनी मां के प्रति वफादार था’, शाहिद कपूर ने बताई पिता पंकज से सीमित बातचीत करने की वजह – Shahid Kapoor Told The Reason For Limited Interaction With Father Pankaj Says I Was Loyal To My Mother
शाहिद कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपने लुक्स को लेकर हमेशा दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी एक के बाद एक शानदार परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। ‘फर्जी’ से लेकर ‘ब्लडी डैडी’ तक जैसी सीरीज और फिल्मों में अपने कमाल के अभिनय के लिए तारीफ बटोरने वाली शाहिद कपूर ने हाल ही में, अपने पिता को लेकर बात की और बताया कि अभिनेता की अपने पिता से हमेशा बहुत कम बात हुई है।