साउथ सुपरस्टार राम चरण की प्रसिद्धि में एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद ग्लोबल इजाफा हुआ है। अभिनेता की फैन फॉलोइंग में न केवल भारत में बल्कि विदेश में भी जमकर बढ़ोतरी हुई है। अभिनेता के फैंस उनकी हर बात से प्रभावित होते हैं, जो उन्हें चर्चा में ले आता है। अब अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘आरसी 16’ को लेकर चर्चा में चल रहे है। इस फिल्म को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट आया है तो चलिए जानते हैं पूरा मामले क्या है।
राम चरण की इस फिल्म का अस्थाई तौर पर शीर्षक ‘आरसी 16’ रखा गया है। हालिया अपडेट से पता चलता है कि ए आर रहमान, जो किसी भी नए प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले स्क्रिप्ट पढ़ने में बहुत रुचि रखते हैं। राम चरण की इस फिल्म के विषय से बेहद प्रभावित हैं। फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना ने किया है । फिल्म के लिए ए आर रहमान संगीत तैयार करेंगे।
Kushal Tondon: हां, मिस्टर इंडिया के लिए मैंने फर्जी सर्टिफिकेट लगाया, कुशाल टंडन का सनसनीखेज खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स का कहना है कि यदि चीजें योजना के अनुसार होती हैं, तो ‘आरसी 16’ के निर्माता बहुत जल्द सोशल मीडिया अपडेट के साथ ए आर रहमान का आधिकारिक तौर पर स्वागत कर सकते हैं। यही नहीं, इस अनाउंसमेंट में राम चरण और मोजार्ट की पहली फिल्म की घोषणा भी दर्शकों के सामने आधिकारिक रूप से होगी।
Kajol: अपनी फिल्मों को फिर से रिक्रिएट किए जाने के खिलाफ हैं काजोल? बताई यह वजह
बता दें कि फिल्म निर्देशक बुच्ची बाबू ने राम चरण के जन्मदिन पर अभिनेता का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया था। इस फिल्म से राम चरण का फर्स्ट लुक दर्शकों के बीच काफी वायरल हुआ था और फैंस एक बार फिर राम चरण को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट भी सामने आ गया है कि ए आर रहमान भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे और फिल्म को अपने संगीत से गुलजार करेंगे।
Don 3: ‘सालार’ ने फेरा ‘डॉन 3’ की अनाउंसमेंट डेट पर पानी? जानें अब कब होगा रणवीर सिंह की फिल्म का एलान
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि राम चरण की यह फिल्म एक बायोपिक होने वाली है, लेकिन मेकर्स ने दर्शकों की इन अटकलों को खारिज करते हुए बताया था कि यह एक ग्रामीण खेल नाटक पर आधारित फिल्म है।