West Bengal Panchayat Election Live:बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, मुर्शिदाबाद में हिंसक झड़प – West Bengal Panchayat Election Bjp Tmc Cpim Congress Poll Violence Central Forces Mamata Banerjee News And Upd
07:54 AM, 08-Jul-2023
मतदान के दौरान कूच बिहार के सीताई में हिंसा
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। इस बीच कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने कूच बिहार के सीताई में कथित तौर पर 6/130 बूथ, बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की।
07:29 AM, 08-Jul-2023
मुर्शीदाबाद में भिड़े टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता
पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। राज्य में कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान हो रहा है। 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है। खबर है कि मतदान से पहले ही राज्य में मुर्शीदाबाद में टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई हैं। इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।
07:18 AM, 08-Jul-2023
West Bengal Panchayat Election LIVE: बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, मुर्शिदाबाद में हिंसक झड़प
पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच पंचायत चुनाव में 73 हजार से अधिक सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। केंद्रीय बलों के करीब 83 हजार जवानों की मतदान केंद्रों पर तैनाती की गई है। केंद्रीय बलों के साथ 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी बंगाल में तैनात है, जिन्हें चुनाव के दौरान सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।