Entertainment

Lsd 2:इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी एकता की ‘लव सेक्स और धोखा 2’, पोस्ट शेयर कर निर्माता ने दी जानकारी – Love Sex Dhokha 2 Will Be Release On 16 February 2024 Producer Ekta Kapoor Announce On Social Media

love sex dhokha 2 Will be release on 16 february 2024 producer ekta Kapoor announce on social media

लव सेक्स और धोखा 2
– फोटो : Instagram

बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म मेकर एकता कपूर साल 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा का सीक्वल बना रही हैं। इस बीच उन्होंने फिल्म के रिलीज डेट के बारे में खुलासा किया है। जी हां, फिल्म निर्माता ने सात जूलाई को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जब आपको लाइक और रीपोस्ट मिल सकते हैं तो गुलाब और चॉकलेट की जरूरत किसे है? कैमरे के ज़माने के प्यार से लेकर इंटरनेट के जमाने के प्यार तक। वैलेंटाइन 2024 सप्ताहांत पर अपना जहर चुनें प्यार, सेक्स और धोखा! #LSD2 16 फरवरी 2024 से सिनेमाघरों में।”

Ameesha Patel: परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते ऐसे विषय, ओटीटी पर मौजूद कंटेंट पर बोलीं अमीषा पटेल

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

लव सेक्स और धोखा 2 का निर्देशन बी-टाउन के जाने माने निर्देशक दिबाकर बनर्जी करेंगे। वहीं, इस फिल्म के कलाकरों के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म 16 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

View this post on Instagram

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

दर्शकों को भायी पहले पार्ट की कहानी

बता दें कि एकता की फिल्म लव सेक्स और धोखा को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। दो करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म के सफल होने के बाद से ही लोग दूसरे पार्ट की मांग कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor: चार साल बाद भी ‘कबीर सिंह’ का बचाव करते दिखे शाहिद कपूर, ट्रोल्स से ही पूछ लिया यह सवाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button