Top News

India-palestine Relationship:भारत ने फिलिस्तीन में स्थापित किया कृत्रिम अंग शिविर, प्रिंटिंग प्रेस भी शुरू – India Palestine Relationship India Setup Artificial Limb Camp And Started Printing Press

सार

शुक्रवार को फलीस्तीन की अपनी तीन दिवसीय यात्रा समाप्त करने वाले सईद ने प्रधानमंत्री मोहम्मद इब्राहिम शतायेह, विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी और राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार माजदी खाल्दी से भी मुलाकात की।

India Palestine Relationship India setup artificial limb camp and started printing press

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Pixabay

विस्तार


भारत ने फिलिस्तीन के अबू रय्या पुनर्वास केंद्र में एक कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर का आयोजन किया और एक राष्ट्रीय प्रिंटिंग प्रेस भी शुरू किया। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस)-जयपुर के सहयोग से आयोजित कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर से लगभग 600 फिलिस्तीनयों को लाभ होने की उम्मीद है। शिविर का उद्घाटन विदेश मंत्रालय के कांसुलर, पासपोर्ट, वीजा एवं प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव औसफ सईद और फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्री माई कैलेह ने किया।

शुक्रवार को फिलिस्तीन की अपनी तीन दिवसीय यात्रा समाप्त करने वाले सईद ने प्रधानमंत्री मोहम्मद इब्राहिम शतायेह, विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी और राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार माजदी खाल्दी से भी मुलाकात की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button