West Bengal:पंचायत चुनाव से एक दिन पहले मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक – West Bengal: Governor Reached Murshidabad A Day Before Panchayat Elections, Will Hold Meeting With Officials
बंगाल के राज्यपाल।
– फोटो : ANI
विस्तार
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस शुक्रवार को मुर्शिदाबाद पहुंचकर वहां हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया। उन्होंने यह दौरा राज्य में पंचायत चुनाव से ठीक एक दिन पहले किया है। जिला अधिकारी के अनुसार राज्यपाल शुक्रवार की दोपहर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
राज्यपाल शुक्रवार की सुबह ट्रेन से बेरहामपुर में जिला मुख्यालय पहुंचे और कोलकाता वापस जाने से पहले कई और जगहों का दौरा करने की उम्मीद है। बोस डोमकल, खारग्राम, नवग्राम और बेलडांगा भी जा सकते हैं। इन स्थानों में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच हिंसा हुई थी।
एक अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के रन्निनगर में ताजा हिंसा के मामले दर्ज किए गए। इससे पहले बोस ने दक्षिण 24 परगना के भांगर, कैनिंग और बसंती का दौरा किया था। वह कूचबिहार के हिंसाग्रस्त इलाकों में भी गए थे। उन्होंने गुरुवार को राज्य के चुनाव आयुक्त राजीव सिंहा पर पंचायत चुनाव में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी नहीं निभाने का आरोप लगाया है। प्रेस कॉन्फेरेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने सिंहा से यह सुनिश्चित करने को कहा कि शनिवार को चुनाव के दौरान लोगों की जान सुरक्षित रहे।