Falaknuma Express:फलकनुमा एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में लगी आग; सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया – Fire Accident Reported In Falaknuma Express All The Passengers Got Down South Central Railway
breaking news amar ujala
– फोटो : अमर उजाला
तेलंगाना में फलकनुमा एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई। हादसे के बाद ट्रेन को रोक दिया गया। सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का भी खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।
#WATCH तेलंगाना: फलकनुमा एक्सप्रेस के 3 डिब्बों में आग लग गई, जिसके बाद इसे रोक दिया गया। सभी यात्री ट्रेन से उतर गए हैं किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/63iqDz9HdW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2023
जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना से चलने वाली ट्रेन हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर बोम्मईपल्ली के पास हादसे का शिकार हुई। इस दौरान ट्रेन के दो कोच क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक अन्य कोच को भी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है।