Mumbai:जर्मन नागरिक से बोर्डिंग पास बदलकर नकली पासपोर्ट पर लंदन भागा श्रीलंका का युवक, भारत लाए गए; गिरफ्तार – Mumbai Airport: Two Foreign Passengers Arrested In Exchange Of Boarding Pass
Mumbai Airport
– फोटो : Social Media
विस्तार
मुंबई पुलिस ने दो विदेशी यात्रियों को बोर्डिंग पास बदलने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। यह घटना छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है, जहां लंदन और काठमांडो यात्रा करने वाले एक श्रीलंकाई और एक जर्मन यात्री ने अपने बोर्डिंग पास की अदला-बदली की।
दोनों यात्रियों ने अपने बोर्डिंग पास की अदला-बदली एयरपोर्ट के बाथरूम में की थी। एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय श्रीलंकाई यात्री अपने फेक पासपोर्ट के साथ यात्रा कर रहा था। वहीं एयरपोर्ट के बाथरूम में उसने 36 वर्षीय जर्मन यात्री से बोर्डिग पास की अदला बदली की।
उन्होंने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब एक एयरलाइन कंपनी के एक परिचारक को श्रीलंकाई नागरिक के पासपोर्ट पर प्रस्थान मुहर जाली प्रतीत हुई। इसके साथ उन्होंने यह भी देखा की बोर्डिंग पास में प्रस्थान टिकट संख्या भी अलग था।