Maharashtra:बुलढाणा बस हादसा की फोरेंसिक रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, शराब के नशे में था ड्राइवर – Buldhana Bus Tragedy: Driver Was Under Influence Of Liquor When Accident Took Place, Says Forensic Report
बुलढाणा बस हादसा।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक जुलाई यानी शनिवार को हुए निजी बस हादसे की फॉरेंसिक जांच सामने आ गई है। इससे पता चला है कि दुर्घटना के वक्त बस का चालक शराब के नशे में था।
गौरतलब है, शनिवार तड़के बुलढाणा के पिंपलखुटा गांव में नागपुर-मुंबई ‘समृद्धि एक्सप्रेसवे’ पर डिवाइडर से टकराने के बाद बस में आग लग गई थी। बस में करीबन 33 यात्री मौजूद थे, जिनमें से 25 की जलकर मौत हो गई थी। वहीं, भीषण दुर्घटना में ड्राइवर और ‘क्लीनर’ (ड्राइवर का सहायक) सहित आठ लोग बच गए थे। ड्राइवर की पहचान दानिश शेख के रूप में हुई, जिसे बाद में लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि ड्राइवर के खून के नमूने में 0.30 फीसदी अल्कोहल पाया गया है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर ने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी रखी होगी, तभी हादसे के कई घंटों बाद भी उसके खून में एल्कोहल पाया गया है। दरअसल, ड्राइवर का खून का नमूना दुर्घटना के 12 से 13 घंटे बाद लिया गया था।