Wimbledon:सातवें नंबर की कोको गॉफ पहले ही दौर में बाहर, 128वीं रैंक की केनिन ने किया उलटफेर; वीनस भी हारीं – Wimbledon Coco Gauff Out In The First Round Sofia Kenin Won Venus Williams Out From Tournament
कोको गॉफ, सोफिया केनिन और वीनस विलियम्स
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अमेरिका की सातवीं वरीयता की 19 साल की कोको गॉफ को हमवतन सोफिया केनिन ने विंबलडन टेनिस के पहले ही दौर में 6-4, 4-6, 6-2 से हराकर उलटफेर कर दिया। पूर्व ग्रैंडस्लैम चैंपियन और दुनिया की नंबर चार खिलाड़ी रह चुकीं केनिन की रैंकिंग अब 128 है और क्वालिफाइंग दौर के तीन मैच जीतकर मुख्य ड्रॉ में पहुंची हैं। कभी केनिन शीर्ष दस की खिलाड़ी थी और अब जिस कोको को उन्होंने हराया है, वह टॉप-10 में शामिल हैं। पिछले साल फ्रेंच ओपन की उपविजेता कोको को उन्होंने तीन सेटों के मुकाबले में हरा दिया।
गॉफ को महिला टेनिस की नई उभरती स्टार माना जाता है यही रुतबा तीन साल पहले केनिन का था। कोको ने 15 साल की उम्र में 2019 में विंबलडन में शुरुआत की थी और ऑल इंग्लैंड क्लब में क्वालिफाई करने वालीं सबसे युवा खिलाड़ी बनीं थी। उन्होंने पहले ही दौर में सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स को हराकर सबको चौंका दिया था। इस साल कोको ने केनिन को ऑकलैंड में सीधे सेटों में हराया था लेकिन विंबलडन में उन्होंने हिसाब बराबर कर लिया। विंबलडलन में कोको पहली बार पहले दौर में बाहर हुई हैं।
वीनस विलियम्स पहले ही दौर में हारीं
महिला वर्ग के अन्य मैचों में 24वीं बार विंबलडन में हिस्सा ले रहीं 43 साल की वीनस विलियम्स को पहले दौर में एलिना स्वितोलिना ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हरा दिया। इसके अलावा 15वीं वरीयता की रूसी लियूडमिला सैमसोनावा को अना बोगडन ने 7-6, 7-6 से हराया। इसके अलावा 24वीं वरीयता की चीन की झेंग क्विनवेन को चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा ने 6-3, 7-5 से पराजित किया।
दूसरे दिन भी बारिश से बाधा
विंबलडन में लगातार दूसरे दिन बारिश के कारण मैचों में बाधा आई। पुरुष वर्ग में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास और डोमिनिक थिएम का मुकाबला भी वर्षा के कारण प्रभावित रहा। जिस समय मैच रोका गया उस समय थिएम 6-3, 3-4 से बढ़त पर थे। इसके अलावा इटली के मैटो बेरेटेनी और लोरेंजा सोनेगो का मैच भी प्रभावित रहा। सोनेगा उस समय 7-6 (5) से बढ़त पर थे।
केनिन और गॉफ ने क्या-क्या कहा?
मैच के बाद सोफिया केनिन ने कहा, ”मुझे पता है कि मैं कहां पर थी और मुझे कहां होना चाहिए लेकिन इस जीत पर उतना उत्साहित होने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि मेरे लिए यह वापसी करने का साल है।” वहीं, कोको गॉफ ने कहा, ”वह क्वालिफाइंग दौर में तीन मैच जीतकर आईं थी, इसलिए काफी लय और आत्मविश्वास के साथ खेल रहीं थी। वैसे भी उनके पास खोने को कुछ नहीं था।”