Carry On Jatta 3 Teaser:गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म का टीजर जारी, मिलेगी म्यूजिक-डांस और कॉमेडी की जबरदस्त डोज – Carry On Jatta 3: Actor Gippy Grewal Unveiled The Official Teaser Of The Much Awaited Comedy Film
विस्तार
गिप्पी ग्रेवाल अपनी आगामी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसे खूब पसंद किया गया। अब एक्टर ने फैंस को एक और तोहफा दिया है। फिल्म का आधिकारिक टीजर जारी कर दिया गया है। गिप्पी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का टीजर वीडियो शेयर किया है।
Dinesh Hingoo: ‘तकदीर’ से एक्टिंग की दुनिया में आजमाई किस्मत, 300 से फिल्मों में छोड़ी अमिट छाप
लिखा यह कैप्शन
गिप्पी ग्रेवाल ने टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कैरी ऑन जट्टा 3 के टीजर के साथ शुरू हो गई है हंसी ठिठोली।’ बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन समीप कांग ने किया है। फिल्म में गिप्पी के साथ सोनम बाजवा, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
मिलेगी कॉमेडी की अच्छी खुराक
टीजर काफी मजेदार है। टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी की अच्छी-खासी खुराक मिलने वाली है। इसके अलावा टीजर के बैकग्राउंड से सुनाई दे रहा म्यूजिक भी खूब धूम-धड़ाके वाला है। टीजर पर यूजर्स की काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है। हर कोई फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहा है।
विज्ञापन
इस दिन होगी रिलीज
आपको बता दें कि इस फिल्म को गिप्पी ग्रेवाल के भाई सिप्पी ग्रेवाल ने अपने ‘सिप्पी ग्रेवाल प्रोडक्शंस’ के बैनर तले प्रोड्यूसर किया है। इस फिल्म के पहले दो पार्ट काफी हिट हुए थे। अब फैंस को तीसरी किश्त का इंतजार है। यह फिल्म 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।