Whc :बैंकॉक में होगा तीसरा विश्व हिंदू सम्मेलन; नवंबर में 60 से भी ज्यादा देशों के हिंदू होंगे इकट्ठा – Vhp Joint General Secretary Vigyananad Says World Hindu Conference To Be Held In Bangkok In November
विश्व हिंदू परिषद
– फोटो : Social Media
विस्तार
इस साल नवंबर में बैंकॉक में विश्व हिंदू कांफ्रेंस आयोजित किया जाएगा। इसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों से हिंदू समुदाय के लोग जुटेंगे। इस दौरान हिंदू समुदाय के समक्ष अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। संगठन के प्रबंध न्यासी और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के संयुक्त महासचिव स्वामी विज्ञानानंद ने इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विश्व हिंदू सम्मेलन (डब्ल्यूएचसी) 24 नवंबर को बैंकॉक के एक सम्मेलन केंद्र में शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि इसमें उत्तरी अमेरिका से दक्षिण अमेरिका, यूरोप से अफ्रीका और एशिया से ऑस्ट्रेलिया तक के हिंदू समुदाय के लोग इकट्ठे होंगे। उन्होंने बताया कि इसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। इन प्रतिनिधियों में व्यवसायी, पेशेवर, शिक्षाविद, मीडियाकर्मी और प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे।
बता दें कि विश्व हिंदू फाउंडेशन ने पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2014 में दिल्ली में और दूसरा 2018 में शिकागो में आयोजित किया था।
विज्ञानानंद ने बताया कि WHC-2023 की थीम ‘जयस्य आयतनं धर्मः’ है। इसका अर्थ है ‘धर्म, विजय का निवास’। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रतिभागियों को विचारों का आदान-प्रदान करने, आत्मविश्वास से काम करने और भविष्य की कार्ययोजना तैयार करने का अवसर प्रदान करेगा।