Premier League:टाइटल रेस में आर्सेनल को झटका, लिवरपूल के खिलाफ 2-0 से आगे होने पर भी नहीं मिली जीत – Premier League Blow To Arsenal In Title Race Held By Liverpool Six Points Ahead Of Manchester City
लिवरपूल बनाम आर्सेनल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में टाइटल जीतने की रेस में सबसे आगे चल रही आर्सेनल की टीम को बड़ा झटका लगा है। उसे लिवरपूर के खिलाफ रविवार (नौ अप्रैल) को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। लिवरपूल के होमग्राउंड एनफील्ड स्टेडियम में आर्सेनल ने 2-0 की लीड हासिल कर सकी थी। इसके बावजूद उसे जीत नहीं मिली। लिवरपूल ने शानदार वापसी करते हुए दो गोल दागे और मैच को 2-2 से बराबर रहा।
कोच मिकेल अर्टेटा की टीम अब दूसरे स्थान पर चल रही मैनचेस्टर सिटी से सिर्फ छह अंक आगे रह गई है। उसने सिटी से एक मैच ज्यादा भी खेले हैं। आर्सेनल के 30 मैचों में 73 अंक हैं। वहीं, मैनचेस्टर सिटी के 29 मुकाबलों में 67 अंक हैं। आर्सेनल के आठ मैच बचे हैं। इसमें से एक मुकाबला मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ भी होगा। यह मैच सिटी के होमग्राउंड एतिहाद स्टेडियम में खेला जाएगा।
आर्सेनल के मैच में गैब्रियल मार्टिनेली ने आठवें और गैब्रियल जेसुस ने 28वें मिनट में गोल किया। लिवरपूल ने हाफटाइम से वापसी की। दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद सालाह ने 42वें मिनट में गोल कर स्कोर के अंतर को कम किया। हाफटाइम के ठीक लिवरपूल का आक्रमण जारी रहा। सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में ब्राजील के रोबर्टो फिर्मिनो ने 87वें मिनट में गोल कर आर्सेनल को बड़ा झटका दे दिया। लिवरपूल ने मैच में 2-2 की बराबरी कर ली। इसके बाद दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
आर्सेनल को अभी बाकी बचे आठ मैचों में 16 अप्रैल को वेस्ट हैम, 22 अप्रैल को साउथम्पटन, 27 अप्रैल को मैनचेस्टर सिटी, 29 अप्रैल को चेल्सी, सात मई के न्यूकैसल, 14 मई को ब्राइटन, 20 मई को नॉटिंघम फॉरेस्ट और 28 मई को वूल्व्स के खिलाफ खेलना है। इनमें से मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी और न्यूकैसल के खिलाफ होने वाले उसके मुकाबले काफी अहम होंगे। इन तीन मैचों में अगर आर्सेनल को जीत मिलती है तो खिताब जीतने की राह आसान हो जाएगी।