Top News

‘मुझे नहीं मालूम’:जिस बैठक में राकांपा अध्यक्ष पद से हटाए गए शरद पवार, अजित गुट के नेता को उसकी जानकारी नहीं – ‘mujhe Nahi Maloom’: Ajit Camp Leader On Sharad Pawar’s Removal From Top Post

'Mujhe nahi maloom': Ajit camp leader on Sharad Pawar's removal from top post

अजित पवार और शरद पवार के बीच राकांपा के लिए रस्साकशी।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को लेकर सियासी संकट जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर शरद पवार और अजित पवार के बीच चल रही चाचा बनाम भतीजे की लड़ाई में एक नया मोड़ आया है। एक टीवी इंटरव्यू में अजित पवार गुट के नेता ने खुलासा किया कि उन्हें नहीं पता कि शरद पवार को किस बैठक में शीर्ष पद से हटाया गया।

गौरतलब है, बुधवार को यह बात सामने आई थी कि अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से दो दिन पहले उन्हें एनसीपी का अध्यक्ष चुना गया था। इतना ही नहीं, उन्होंने पहले ही पार्टी चुनाव चिह्न पर दावा करने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया था। हालांकि, जिस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में अजित को एनीसीपी अध्यक्ष बनाया गया, उसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। 

जब राकांपा सांसद (अजित पवार गुट) उमेश पाटिल से एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बैठक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं थी। इसी का वीडियो शेयर कर आप सांसद संजय सिंह ने पूछा कि महाराष्ट्र में ये क्या मजाक चल रहा है?  






Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button