Entertainment

Shah Rukh Khan:मां की हालत गंभीर होते हुए भी पहली फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे थे शाहरुख, केतन मेहता का खुलासा – Ketan Mehta Says Shah Rukh Khan Reached Shimla To Shoot First Film Maya Memsaab Even His Mother Was Critical


केतन मेहता के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘माया मेमसाब’ 30 साल पहले रिलीज हुई थी, जबकि अभिनेता की पहली नाटकीय रिलीज 1992 की फिल्म ‘दीवाना’ थी। केतन ने हाल ही में एक साक्षात्कार में कहा कि शाहरुख ने पहली फिल्म, जिसके लिए शूटिंग की थी, वह थी ‘माया मेमसाब’। निर्देशक ने याद किया कि शाहरुख की मां उस समय गंभीर स्थिति में थीं, लेकिन जब बात काम की प्रतिबद्धताओं की आती थी तो वह बहुत पेशेवर थे और किस तरह वह शिमला में शूटिंग के लिए आए।



केतन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख खान को सलाम। उस समय उनकी मां गंभीर स्थिति में थीं। पूरी यूनिट शिमला पहुंच चुकी थी। शूटिंग में देरी न करते हुए वह नीचे उतरे। मैं उनकी सकारात्मक ऊर्जा के लिए आभारी हूं। शाहरुख खान की मां का निधन 1991 में दिल्ली में हुआ था।



शाहरुख के साथ काम करने के अपने समय को याद करते हुए केतन ने कहा कि शाहरुख ऊर्जा से भरे हुए थे और खुद को साबित करना चाहते थे। जब यह पहली फिल्म है तो कोई भी अभिनेता अपना सर्वश्रेष्ठ देगा। वह ऊर्जा से भरपूर थे और खुद को साबित करना चाहते थे। पूरी शूटिंग के दौरान उनमें सकारात्मक ऊर्जा थी। गुस्ताव फ्लेबर्ट की मैडम बोवेरी पर आधारित ‘माया मेमसाब’ में दीपा साही, फारूक शेख और राज बब्बर ने भी अभिनय किया था। भले ही यह शाहरुख के जरिए शूट की गई पहली थी, लेकिन यह ‘दीवाना’, ‘चमत्कार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ और ‘दिल आशना है’ के बाद रिलीज हुई थी।

Nirahua Song: सावन में फिर ट्रेंड हुआ निरहुआ का गीत ‘कांवर के पावर’, जानिए इनके टॉप 10 गानों के बारे में



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button