News Update:आंध्र प्रदेश में पलटी स्कूल बस; मणिपुर का दौरा करेगा Cpi-cpi(m) का प्रतिनिधिमंडल; पढ़ें अहम खबरें – 15 Students Injured After School Bus Overturns In Andhra Pradesh News Update In Hindi
सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आंध्र प्रदेश के पलांडु में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। यहां के पामिडिमारू गांव में छात्रों को स्कूल लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर खेतों में जा घुसी और पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 15 छात्र घायल हो गए। सूचना मिलेने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल पुरानी बसों का इस्तेमाल कर रहा हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। वहीं, अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन बसों में तय सीमा से अधिक छात्रों को बैठाया जा रहा है।
#WATCH | 15 students were injured after a school bus overturned in Pamidimarru village of Palandu district in Andhra Pradesh, earlier today. pic.twitter.com/XcdGM1JTvh