Wimbledon:बारिश ने किया विंबलडन का मजा किरकिरा; आठवीं वरीय यानिक सिनर जीते, इंग्लैंड के डेन इवांस हारे – Wimbledon Rain Washed Many Matches Eighth Seed Jannik Sinner Won Dan Evans Lost
यानिक सिनर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विंबलडन में लगातार तीसरे दिन बारिश का साया रहा, जिसके चलते सेंटर कोर्ट और कोर्ट नंबर एक ही मैच सीमित होकर रह गए हैं। सिर्फ इन दोनों कोर्ट को ही बारिश की स्थिति में छत से ढका जा सकता है। दूसरे दिन इंग्लैंड के 27वीं वरीय डेन इवांस को फ्रांस के क्विंटन हेलिस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हेलिस ने 6-2, 6-3, 6-7, 6-4 से चार सेटों में जीत हासिल की। वहीं रूस की दारिया कास्ताकिना ने इंग्लैंड की जोडी अना बरेज को आसानी से 6-0, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
आठवीं वरीय सिनर भी जीते
वहीं, आठवीं वरीय इटली का यानिक सिनर ने अर्जेंटीना के जुआन सेरुंडोलो को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-2 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इंग्लैंड के 12वीं वरीय कैमरन नोरी ने चेक रिपब्लिक के मचाक को 6-3, 4-6, 6-1, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इससे पहले स्पेन के सर्वोच्च वरीय कार्लोस अल्कारेज ने फ्रांस के जेर्मी चार्डी को 6-0, 6-2, 7-5 से आसानी से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
पहले दौर के मैच ही नहीं हुए पूरे
बारिश के कारण स्थिति ये है कि ज्यादातर मैच पूरे नहीं हो पाए हैं। कई खिलाडियों को अब तक कोर्ट में कदम रखने का भी मौका नहीं मिला है। वहीं सेंटर कोर्ट और कोर्ट नंबर एक पर खेलने वाले खिलाड़ी अपने दूसरे दौर के मैच खेल रहे हैं।