Politics:शरद पवार के पोते बोले- Evm की मरम्मत शुरू हो चुकी है, दिसंबर 2023 में कराए जा सकते हैं लोकसभा चुनाव – Rohit Pawar Said Evm Repair Has Started Lok Sabha Elections Can Be Held In December 2023
rohit pawar
– फोटो : ani
विस्तार
महाराष्ट्र में जिस तरह से राजनीति करवट ले रही है, वह जगजाहिर है। अजित पवार के अचानक पाला बदलते ही शरद पवार और उनके गठबंधन के नेताओं को बड़ा झटका लगा है। वहीं एनसीपी विधायक और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए एनसीपी और शिवसेना को तोड़ने की कोशिश की। ऐसा कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार के कारण हो रहा है और आगे मध्यप्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी ऐसा ही हो सकता है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा या राज्य चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम की चेकिंग रिपोर्ट ली जाती है, वहीं चार दिन पहले महाराष्ट्र के कुछ अधिकारियों को ईवीएम की मरम्मत और निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है। यह इस बात का संकेत है कि दिसंबर 2023 में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।
#WATCH | On Maharashtra political situation, NCP MLA Rohit Pawar (grand nephew of NCP chief Sharad Pawar) says “The checking reports of EVMs are taken 5-6 months before Lok Sabha or state elections and 4 days ago some Maharashtra officials have been instructed to start repairing… pic.twitter.com/PSqJHKFLoN