Sports

Saff:चैंपियन बनने के जश्न में भारत के जैक्सन सिंह ने मणिपुर के झंडे का किया इस्तेमाल, बवाल मचा तो बताई वजह – Saff Cup 2023: India Jeakson Singh Creates Ruckus With Manipur Flag Celebration After Win; Gives Clarification

SAFF Cup 2023: India Jeakson Singh creates ruckus with Manipur flag celebration after win; gives clarification

जैक्सन सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


टीम इंडिया ने सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। मंगलवार को बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। फुल टाइम और फिर एक्स्ट्रा टाइम तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में गुरप्रीत सिंह की शानदार गोलकीपिंग की वजह से टीम इंडिया ने जीत हासिल की। मैच के बाद एक ट्वीट जमकर वायरल हुआ, जिसमें लिखा था- जैक्सन सिंह, महेश सिंह और उदांता सिंह, ये तीनों SAFF चैंपियनशिप 2023 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और मणिपुर से हैं। वही मणिपुर, जो पिछले दो महीने से जल रहा है। इसलिए जब आप जीत का जश्न मनाएं, तो मणिपुर को जरूर याद करें। 

Manipur flag wrapped over Jeakson Singh's jersey as Indian players line up to collect their SAFF Championship winners medal(HT Photo/Shivam Saha)

Manipur flag wrapped over Jeakson Singh's jersey after India's SAFF Championship final win against Kuwait(HT Photo/Shivam Saha)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button