Entertainment
Kkk13:‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के टॉप तीन फाइनलिस्ट के नाम आए सामने, जानिए कौन है वे कंटेस्टेंट्स! – Khatron Ke Khiladi 13 Shiv Thakare Aishwarya Arjit Taneja Dino James Become Finalist Of Show As Per Reports
‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। स्टंट बेस्ड इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। वहीं अब इस रियलिटी शो की शूटिंग खत्म होती नजर आ रही है वहीं। अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के फाइनलिस्ट को लेकर अपडेट सामने आई है। शो के टॉप कंटेस्टेंट्स ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी इन नामों की पुष्टि होना बाकी है।