Big News:संजय भंडारी मामले में तीन देशों को न्यायिक अनुरोध भेजेगी Cbi, अगरतला में 1.1 करोड़ की हेरोइन जब्त – Cbi To Send Judicial Request To Uk Uae And South Korea In Sanjay Bhandari Case
सीबीआई की छापेमारी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो गुजरात में ओएनजीसी पेट्रो एडिशंस लि. के एक संयंत्र से जुड़े अनुबंध को प्रभावित करने एवं लॉबिस्ट संजय भंडारी के खिलाफ रिश्वत के एक मामले में ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और दक्षिण कोरिया को न्यायिक अनुरोध भेजेगी। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी व्यक्तियों व कंपनियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यूएई, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया को न्यायिक अनुरोध जारी करने के लिए तीन अनुरोध दायर की हैं। किसी विदेशी अदालत की सहायता प्राप्त करने के लिए न्यायिक अनुरोध भेजा जाता है।
अगरतला में 1.1 करोड़ की हेरोइन जब्त
असम राइफल्स ने पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में 276 ग्राम से अधिक हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1.1 करोड़ है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आगे की कार्रवाई के लिए मामला जिरीघाट पुलिस को सौंप दिया गया है। इससे पहले रविवार को एक अभियान के तहत असम राइफल्स (पूर्व) ने जोखावथार के मेलबुक के सामान्य क्षेत्र में अवैध सुपारी के 150 बैग और 1.07 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई थी।
वित्तीय लेनदेन डिजिटल माध्यम से करें विश्वविद्यालय : यूजीसी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को फीस और वित्तीय लेनदेन के लिए डिजिटल माध्यम का प्रयोग करने का निर्देश दिया। यूजीसी सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी की ओर से इस संबंध में राज्यों के शिक्षा सचिव और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा गया है। इसके मुताबिक, संस्थान कैंपस में ‘जागरूकता कार्यक्रम चलाएं ताकि अधिक से अधिक लोग डिजिटल भुगतान से जुड़ सकें।