Khalistan:कनाडाई राजदूत को भारत सरकार ने किया तलब, खालिस्तानी समर्थक हिंसाओं के खिलाफ जारी किया डिमार्शे – Government Of India Summoned Canadian Ambassador Issued Demarche Against Pro Khalistani Violence
भारतीय विदेश मंत्रालय (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : ANI
विस्तार
कनाडा में बढ़ रही खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर भारत सरकार ने कनाडाई राजदूत को तलब किया। भारत ने खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। अधिकारियों का कहना है कि खालिस्तानियों ने भारतीय राजनयिकों के नाम वाले कुछ पोस्टर जारी किए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए भारत ने कनाडाई दूत को तलब किया।
अमेरिका का भी भारत ने उठाया मुद्दा
भारत सरकार ने आठ जुलाई को कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन पर भी लगाम लगाने के लिए कहा है। कनाडा के उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बुलाया गया और एक डिमार्शे जारी किया। भारत ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा किए गए हमले का मुद्दा भी उठाया है। सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास में आग लगाने की कोशिश की थी। अमेरिकी अधिकारियों ने हमले की निंदा कर घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
राजनयिकों की सुरक्षा के लिए कैनबरा गंभीर
दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि कैनबरा ऑस्ट्रेलिया में राजनयिकों की सुरक्षा के साथ-साथ दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता से काम करता है। कैनबरा ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले मान्यता प्राप्त अधिकारियों के किसी भी खतरे की जांच करता है। जांच के बाद कार्रवाई भी की जाती है। ऑस्ट्रेलिया सहिष्णु देश है। हमारे यहां नफरत भरे भाषणों, हिंसाओं या धमकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाता।