Top News
Maharashtra:शरद पवार के पास Ncp बचाने के लिए कौन से विकल्प बचे, क्या भतीजे अजित से फिर होगा समझौता? समझें – What Options Are Left With Sharad Pawar To Save Ncp, Will There Be An Agreement With Nephew Ajit Again?
एनसीपी में फूट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में हुई बगावत अब अगले दौर में पहुंच चुकी है। दोनों धड़े पार्टी पर दावा कर रहे हैं। शरद पवार और अजित पवार दोनों ही गुट के अपने-अपने दावे हैं। इस बीच दोनों की ओर से बुधवार को शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा।
एक तरफ अजित पार्टी पर दावा ठोंक रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके चाचा शरद पार्टी पर अपनी पकड़ बरकार रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। आइए जानते हैं शरद पवार के पास अब पार्टी बचाने के लिए कितने विकल्प बचे हैं? क्या भतीजे अजित पवार से अभी भी समझौते का रास्ता खुला हुआ है?