Maharashtra News Live:अजित पवार ने किया नए कार्यालय का उद्घाटन किया, मातोश्री में उद्धव शिवसेना की हुई बैठक – Maharashtra News Live Updates Ajit Pawar Vs Sharad Pawar Cabinet Expention Eknath Shinde Sibal Accused Bjp Top
12:46 PM, 04-Jul-2023
मातोश्री में उद्धव शिवसेना की अहम बैठक हुई। महाराष्ट्र के मौजूदा सियासी हालात के बीच महाविकास अघाड़ी को एकजुट रखने पर विचार विमर्श हुआ।
12:39 PM, 04-Jul-2023
अजित पवार ने छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल के साथ किया नए ऑफिस का उद्घाटन
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and his colleagues from NCP reach Mantralaya in Mumbai for the cabinet meeting, the first time after taking oath as ministers. pic.twitter.com/sMrDu7CVwb
— ANI (@ANI) July 4, 2023
11:44 AM, 04-Jul-2023
एनसीपी ऑफिस के उद्घाटन के लिए अपने आवास से निकले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar leaves from his office to inaugurate a new NCP party office near Mantralaya in Mumbai. pic.twitter.com/Yl5Qqn2Ryr
— ANI (@ANI) July 4, 2023
11:41 AM, 04-Jul-2023
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि नेता विपक्ष उस पार्टी का होगा, जिसके सबसे ज्यादा विधायक हैं। एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे शिवसेना भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें मिलेंगी। महाविकास अघाड़ी साथ है और राज्य के लोग भी हमारे साथ हैं।
10:52 AM, 04-Jul-2023
अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नए ऑफिस का करेंगे उद्घाटन
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार आज मुंबई में राकांपा के नए ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। यह ऑफिस मंत्रालय के नजदीक है। बता दें कि अजित पवार ने राकांपा पर अपना दावा ठोका है। इसे लेकर शरद पवार गुट ने हमला बोला है। शरद पवार गुट के नेता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल समझदार नेता हैं। वह नियमों को अच्छी तरह जानते हैं और नियमों के मुताबिक वह ऐसा नहीं कर सकते।
10:30 AM, 04-Jul-2023
Maharashtra News LIVE: अजित पवार ने किया नए कार्यालय का उद्घाटन किया, मातोश्री में उद्धव शिवसेना की हुई बैठक
एक ट्वीट में सिब्बल ने लिखा कि ‘भाजपा चुनी हुई विपक्षी सरकारों को अस्थिर कर रही है। उत्तराखंड (2016) अरुणाचल प्रदेश (2016), कर्नाटक (2019), मध्य प्रदेश (2020), महाराष्ट्र (2022)। क्या कानून इसकी इजाजत देता है? सुप्रीम कोर्ट को इस पर ध्यान देना चाहिए।’ कपिल सिब्बल का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है, जब महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत से एनसीपी में दोफाड़ हो गई है। अजित पवार ने रविवार को 8 विधायकों समेत शिवसेना-भाजपा सरकार को समर्थन दे दिया।