Entertainment

Rekha:छिड़ी मोहब्बत की बात तो भावनाओं में बह गईं रेखा, प्यार को याद कर बोलीं- एक बार रिश्ता बन जाता है तो… – Veteran Actress Rekha Talked About Love Said Once The Relationship Is Established It Is Forever


रेखा हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा हैं। उन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अदाकारा पिछले काफी समय से फिल्मी दुनिया से भले ही दूर हैं, लेकिन बॉलीवुड की पार्टीज और अन्य इवेंट्स में नजर आती रहती हैं। कभी-कभार वह रियलिटी शोज में भी अपनी झलक दिखाती रहती हैं। हाल ही में रेखा ने इस बात का खुलासा किया है कि साल 2014 के बाद से उन्होंने आखिर किसी फिल्म को साइन क्यों नहीं किया। 




रेखा ने कहा है कि वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं। उन्हें जो करना पसंद है उन्हें उसको चुनने का अधिकार है, साथ ही उन्हें मिलने वाले प्रोजेक्ट को न कहने की लग्जरी भी है। इसलिए वह खुद को लकी मानती हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह जो चीज पसंद करती हैं उसे फिर से जीने के लिए उनकी पास बहुत सी यादें हैं। जब समय सही होगा, तो उन्हें सही प्रोजेक्ट भी मिल जाएगा। रेखा ने आगे कहा कि कम से कम उन्हें ये राइट है कि वे वह चुनती है जो उन्हें पसंद है।


इस दौरान रेखा से पूछा गया कि क्या जब आप किसी से या किसी चीज से प्यार करते हैं तो क्या यह प्यार कभी खत्म होता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब एक बार रिश्ता बन जाता है तो वह हमेशा के लिए होता है। कभी-कभी हम अधिक चाह सकते हैं और कभी-कभी ये काफी ज्यादा होता है और यह बात रेखा की कला पर भी लागू होती है।


रेखा के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उनको 2014 में रिलीज हुई फिल्म सुपर नानी में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर यमला पगला दीवाना फिर से में, एक कैमियो किया था।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button