Entertainment

Bigg Boss Ott 2:अब्दु रोजिक को ‘जबरन किस’ करने के लिए मनीषा रानी पर भड़कीं उर्फी, बोलीं- वह बच्चा नहीं है – Bigg Boss Ott 2 Urfi Javed Slams Manisha Rani For Forcibly Kissing Abdu Rozik In Salman Khan Show


टीवी से निकलकर ओटीटी की दुनिया में कदम रख चुका ‘बिग बॉस’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में हर दिन कुछ न कुछ बवाल हो ही जाता है, जो मीडिया की सुर्खियों में आ जाता है। अपने तीसरे हफ्ते में चल रहे ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में दुनिया के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक ने बौर मेहमान एंट्री ली थी, जिसने दर्शकों के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स को भी खासा उत्साहित कर दिया। लेकिन ऐसा लगता है अब्दु के आने से मनीषा रानी कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गईं और कुछ ऐसा कर बैठीं, जिसकी वजह से वह उर्फी जावेद के निशाने पर आ गई हैं। 



फैशन आइकॉन और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद वैसे तो किसी न किसी को फटकार लगाती रहती हैं, लेकिन इस बार उनके निशाने पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ कंटेस्टेंट मनीषा रानी रहीं। दरअसल, इस हफ्ते ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में स्पेशल गेस्ट के रूप में अब्दु रोजिक ने घर में एंट्री ली और कंटेस्टेंट्स के साथ एक टास्क किया। अब्दु ने सभी कंटेस्टेंट्स में से चार लोगों को चुना, जिनके साथ उन्हें शॉर्ट डांस वीडियो बनाने थे। अब्दु ने इस टास्क के लिए मनीषा रानी, जैद हदीद, अविनाश सचदेव और जिया शंकर को चुना। जब वह मनीषा के साथ वीडियो बना रहे थे, तो कंटेस्टेंट ने अब्दु को कई बार किस करने की कोशिश की, जिससे वह असहज हो गए।  


टास्क के दौरान हुई इस घटना ने न केवल अब्दु को असहज किया बल्कि दर्शकों को भी गुस्सा दिला दिया। हालांकि, जिस एक इंसान को सबसे ज्यादा गुस्सा आया वह अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद थीं। अभिनेत्री ने अब्दु के साथ किए गए व्यवहार के लिए मनीषा रानी की जमकर आलोचना की है। सोशल मीडिया सैंसेशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एपिसोड का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, ‘यह देखना बहुत असहज था। वह उसे जबरन क्यों किस रही थी? वह बच्चा नहीं है। सीमाओं में रहें लोग।’

Javed


इससे पहले, उर्फी जावेद ने जैद हदीद के खिलाफ अपनी राय रखने के लिए पूजा भट्ट की प्रशंसा की थी। यह तब की बात है जब जैद ने एक टास्क के दौरान किस के बाद आकांक्षा पुरी को ‘खराब किसर’ कहा था। उर्फी ने ट्वीट किया था, ‘सच कहूं तो पूजा भट्ट बहुत ही उच्च दर्जे की और प्रतिष्ठित अभिनेत्री हैं, जिस तरह से जैद ने चुंबन का आनंद लेने के बाद आकांशा को खराब किसर कहने के लिए उसकी फटकार लगाई। वह अद्भुत हैं!!! मजबूत, स्पष्टवादी, अच्छे व्यवहार वालीं।’ इससे साफ पता लग रहा है कि उर्फी जावेद ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ लगातार शो देखती हैं। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button