Defence:रक्षा सचिव बोले- विमानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध, पढ़िए पूरी खबर – Defence Secretary Giridhar Aramane Said Committed To Ensuring The Quality Of Aircraft
रक्षा सचिव गिरिधर अरामाने
– फोटो : Social Media
विस्तार
भारत अब रक्षा उत्पादों का निर्माण भी देश में ही करने पर जोर दे रहा है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार सैन्य विमानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के साथ भारत रक्षा विनिर्माण उद्योग के स्वदेशीकरण में बाधाओं दूर करने के लिए भी काम कर रहा है।
रक्षा सचिव रहे मुख्य अतिथि
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि डायरेक्टर जनरल एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस और इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। यहां रक्षा सचिव गिरिधर अरामाने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ‘स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास और विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सैन्य विमानन में क्यूए सुधार’ विषय पर संबोधित किया।
गुणवत्ता आश्वासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर योजना के साथ देश प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में रक्षा उत्पादों का निर्माण करना एक चुनौती है। हालांकि हम एक सिस्टम स्थापित कर रहे हैं। सरकार विमानों की गुणवत्ता आश्वासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम स्वदेशीकरण में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। विमान क्षेत्र काफी जटिल है। भारत में तकनीकी उड़ान योग्यता प्रधिकरण डीजीएक्यूए में शामिल है। डीजीएक्यूए गुणवत्ता के माध्यम से उड़ान योग्यता सुनिश्चित करता है।